पंडित डिरेन्द्र गर्ग का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था! उनकी परवरिश बचपन से ही गाओं में हुई हे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सिद्ध संत हे और सनातन धर्म को देश विदेश में बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान रहा हे और वे भगवन बालाजी हनुमान जी के परम भक्त हे उनके पूज्ये दादाजी भगवानदास गर्ग भी एक सिद्ध संत थे !

मुंबई, 21 जनवरी: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मंदिर के बागेश्वर धाम सरकार-प्रमुख के रूप में लोकप्रिय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम में अपनी चमत्कारी क्षमता दिखाने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 26 वर्षीय स्वयंभू धर्मगुरु सुर्खियां बटोर रहे हैं।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बचपन से ही एक तेस्जस्वी बालक रहे हे और मात्रा ९ साल की आयु में ही उनको उनके परम पूज्ये दादा जी की शक्ति और भगवन हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हो गया था और इन्ही शक्तियों की वजह से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज देश विदेश में जाकर लोगो और दुनिया के सभी वर्ग के प्राणियों की मदद कर रहे हे जो की एक संत का कर्तव्ये भी हे और पूरी दुनिया में और देश विदेश में सनातन धर्म का झंडा भी उनका कर रहे हे !

United Kingdom or Britain से सम्मानित हे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री!
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ब्रिटैन या इंग्लैंड या UK की पार्लियामेंट संसद (House of Lords) से भी सम्मान और पुरस्कृत इंसान हे जहा पर वह के राजनेताओ ने उनको सम्मानित किया और विदेशो में सनातन धर्म की विजय गाथा इन्होने विदेशो में भी रची